हिसार: बुड़िया का निजी सहायक कल्पेश को 4 दिन के रिमांड पर लिया

 


हिसार: बुड़िया का निजी सहायक कल्पेश को 4 दिन के रिमांड पर लिया

हिसार: बुड़िया का निजी सहायक कल्पेश को 4 दिन के रिमांड पर लिया



हिसार


युवती को विदेश भेजने व स्टार बनाने का झांसा देकर दुष्कर्म करने के मामले में सीआईए-वन ने अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बुड़िया के निजी सहायक राजस्थान स्थित सांचौर वासी कल्पेश को गिरफ्तार किया है। उसे अदालत में पेश कर चार दिन के रिमांड पर लिया है। आरोपी से सोशल मीडिया पर बुड़िया की वीडियो अपलोड करने के लिए प्रयुक्त मोबाइल फोन व वांछित बुड़िया के ठिकानों के बारे पूछताछ की जाएगी। निजी सहायक पर बुड़िया को पनाह देने व उनके सोशल मीडिया अकाउंट चलाने का आरोप है। जिसके चलते उसकी बीएनएस की धारा 249बी के तहत गिरफ्तारी हुई है। इसकी पुष्टि करते हुए बचाव पक्ष के अधिवक्ता एवं हांसी बार एसो. के प्रधान पवन कुमार रापड़िया के अनुसार कल्पेश की गिरफ्तारी हुई है। बुड़िया की अग्रिम जमानत याचिका हाईकोर्ट में लंबित है जिसमें 17 मार्च को सुनवाई होगी। पुलिस को मामले में स्टेट्स रिपोर्ट पेश करनी होगी, जिसके आधार पर जमानत देने या खारिज करने का निर्णय लिया जाएगा। आदमपुर पुलिस थाना में युवती की शिकायत पर देवेंद्र बुड़िया के खिलाफ 24 जनवरी को छेड़छाड़, दुष्कर्म व धमकाने के आरोप में केस दर्ज हुआ था।

0/Post a Comment/Comments