बिलाड़ा मंडी: रायड़े की बंपर आवक, एक ही दिन में 1100 बोरी रायड़ा की आवक, 5300 से 5500₹ प्रति क्विंटल तक बिका
बिलाड़ा मंडी में रायड़े की बंपर आवक हुई है। एक ही दिन में 1100 बोरी रायड़ा मंडी में आया, जबकि अन्य सौंफ, जीरा, चना आदि जिंसों की भी आवक जारी है। बिलाड़ा मंडी में जिंसों के भावों में मामूली उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। रायड़ा 5300-5500 रुपए, नया जीरा 19000-24800 रुपए तथा नई सौंफ 20000 से 30000 रुपए प्रति क्विंटल तक बिकी।
कृषि उपज मंडी समिति व्यापार मंडल बिलाड़ा के अध्यक्ष महावीरचंद्र भंडारी ने बताया कि बिलाड़ा मंडी में रायड़े की बंपर आवक हो रही है। साथ ही नया जीरा व सौंफ की भी आवक जारी है। बिलाड़ा मंडी के सुखदेव पटेल ने बताया कि शनिवार को मंडी में एक ही दिन में रायड़ा 1100 जीरा 434 बोरी, सौंफ 146 बोरी व चना 152 बोरी की आवक हुई। व्यापारी महेंद्रसिंह राठौड़ व व्यापारी बाबूलाल तिलायचा ने बताया कि जिंसों के भावों में मामूली उतार चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार को बिलाड़ा मंडी में रायड़े की अच्छी आवक हुई। रायड़ा 5300 से 5500 रुपए प्रति क्विंटल तक बिका। साथ ही नया जीरा बोल्ड 24800 रुपये प्रति क्विंटल, जीरा सेमी बोल्ड 21000-23000 रुपए प्रति क्विंटल, मीडियम जीरा 19000-20000 रुपए प्रति क्विंटल, जीरा पुराना 20000 रुपए प्रति क्विंटल, नई सौंफ बेस्ट 28000 से 30000 रुपए प्रति क्विंटल, नई सौंफ मीडियम 20000 से 25000 रुपए प्रति क्विंटल, पुरानी सौंफ 8000 से 13000 रुपये प्रति क्विंटल, कपास 7600 से 7700 रुपये प्रति क्विंटल, धनिया 5500 से 6000 रुपये प्रति क्विंटल, इसबगोल 11500 से 13000 रुपए प्रति क्विंटल व तिली 10000 से 11000 रुपए प्रति क्विंटल, चना 4900 से 5100 रुपए प्रति क्विंटल तक बिके।
Post a Comment