Mukhymantri Kisan Mitra urja Yojana 2021 | मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना राजस्थान
भारत की अर्थव्यवस्था में कृषि का महत्वपूर्ण स्थान है। अर्थव्यवस्था की स्थिरता में किसानों द्वारा किए जाने वाले कार्य व उनके द्वारा उपजाए जाने वाले अनाज की महती भूमिका है। आजादी के 70 वर्ष बाद भी भारत में किसानों की आर्थिक स्थिति दयनीय व अस्थिर है। किसानों की आर्थिक दशा सुधारने के उद्देश्य से केंद्र सरकार व राज्य सरकारें समय-समय पर विभिन्न योजनाओं के माध्यम से उन्हें आर्थिक संबल प्रदान करने के साथ ही साथ किसानों की आय में वृद्धि करने का प्रयास करती हैं। वर्तमान में राजस्थान सरकार द्वारा भी विभिन्न किसानोन्मुखी योजनाएं संचालित की जा रही है। ऐसी ही एक योजना का शुभारंभ विगत दिनों राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया जिसका नाम मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना है। इस योजना से राजस्थान के किसानों को बिजली के बिल से आंशिक राहत प्रदान कि जा रही है। राजस्थान सरकार द्वारा किसानों को हर महीने बिजली बिल पर निश्चित अनुदान दिया जा रहा है। इस ब्लॉग पोस्ट में हम मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना के उद्देश्य, लाभ, विशेषताएं, पात्रता, आवश्यक कागजात और आवेदन प्रक्रिया बारे में विस्तृत रूप से जानकारी साझा करेंगे। जानकारी के लिए आप हमारी इस ब्लॉग पोस्ट को पूरा अवश्य पढ़ें।
Mukhymantri Kisan Mitra urja Yojana Rajasthan
सीएम किसान मित्र ऊर्जा योजना राजस्थान: यह योजना सुबे के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा 9 जून 2021 को आरम्भ की गई। सीएम किसान मित्र ऊर्जा योजना के माध्यम से राज्य सरकार किसानों को हर महीने बिजली बिल पर निश्चित अनुदान प्रदान करेगी। इस योजना में मीटर्ड कृषि उपभोक्ताओं को राज्य सरकार बिजली बिल पर प्रतिमाह 1 हजार रूपए व वर्ष भर में अधिकतम 12 हजार रूपए का अनुदान दे रही हैं। इससे योजनाओं के अंतर्गत उपभोक्ता को 2 महीने के बिलिंग सर्कल के आधार पर बिल जारी किए जाएंगे जिसमें बिल राशि के अनुपात में 60% अनुदान देय होगा। अनुदान की राशि अधिकतम ₹1000 प्रतिमाह है। इस योजना के अंतर्गत पात्र किसानों को मई माह से योजना अनुदान का लाभ दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना से राजस्थान सरकार को प्रतिवर्ष 1450 करोड़ रुपए का भार वहन करना पड़ेगा।
मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना का शुभारंभ
मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना का शुभारंभ राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 17 जुलाई, 2021 को किया। श्री अशोक गहलोत ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना का शुभारंभ करते हुए कहा यह योजना किसानों को आर्थिक संबल प्रदान करेगी। योजना के माध्यम से प्रतिमाह ₹1000 किसानों को बिल राशि में अनुदान दिया जा रहा है। द्विमासिक बिल के आधार पर 60% और वार्षिक ₹12000 अनुदान दिया जा रहा है। कम बिजली खपत के लिए प्रोत्साहन करने के उद्देश्य से ₹1000 से कम बिल के अंतर राशि को कृषि उपभोक्ता के खाते में हस्तांतरित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना से लघु और मध्यम वर्गीय मीटर्ड किसान का बिल लगभग निशुल्क रहता है।
मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना का उद्देश्य
मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना का प्रारंभ राज्य के किसानों को बिजली के बिल के रूप में वहन की जाने वाली राशि को न्यूनतम कर उन्हें आर्थिक संबल प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया है। इस योजना के माध्यम से बिल राशि अनुदान राशि (₹1000/माह) के अंतर को डीबीटी के माध्यम से कृषि उपभोक्ता के सीधे खाते में डाल कर बिजली खपत कम करने को प्रोत्साहित किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना की पात्रता
सीएम किसान मित्र ऊर्जा योजना के अंतर्गत पात्र कृषि उपभोक्ताओं को ही अनुदान राशि हस्तांतरित की जा रही है। इस योजना के लिए निम्नांकित कृषक का पात्र होंगे।
- आवेदक का कृषि उपभोक्ता राजस्थान राज्य का निवासी हो।
- इस योजना के अंतर्गत केवल कृषि उपभोक्ता ही अनुदान लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
- केंद्र व राज्य सरकार के कर्मचारी इस योजना के तहत अनुदान प्राप्त नहीं कर सकते।
- चूंकि इस योजना के तहत अनुदान राशि कृषि उपभोक्ता के खाते में हस्तांतरित होगी अतः उपभोक्ता का आधार बैंक खाते से लिंक का होना चाहिए है।
- योजना का लाभ लेने के लिए कृषि उपभोक्ता की मई 2021 से पूर्व की बिल राशि बकाया नहीं होनी चाहिए।
मुख्यमंत्री किसान मित्र योजना राजस्थान के लिए आवश्यक दस्तावेज | mukhyamantri Kisan Mitra Yojana document
- के नंबर (k Number) / उपभोक्ता खाता संख्या
- बैंक खाता विवरण
- आधार कार्ड नं.
- जन आधार कार्ड नं. / भामाशाह कार्ड नं.
- निवास प्रणाम पत्र
- आय प्रणाम पत्र
- आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
- आवेदक के मोबाइल नं.
मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना आवेदन प्रारूप पत्र
कार्यालय सहायक अभियंता (वितरण) जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, _ _ _ _ _ _ _
(DBT योजना )
दिनांक: _ _ _ _ _ _ _
उपभोक्ता का नाम : _ _ _ _ _ _ _ _ _
K. NO.: _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _
बैंक का नाम: _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _
बैंक खाता धारक का नाम : _ _ _ _ _ _
बैंक खाता संख्या : _ _ _ _ _ _ _ _ _
IFSC CODE : _ _ _ _ _ _ _ _ _ _
आधार नं. : _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _
भामाशाह कार्ड नं.: _ _ _ _ _ _ _ _
जन आधार कार्ड नं.: _ _ _ _ _ _ _
Mobile no. : _ _ _ _ _ _ _ _ _
उपभोक्ता हस्ताक्षर ( _ _ _ _ _ _ _)
मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना राजस्थान आवेदन पत्र यहां से डाउनलोड करें।
Mukhymantri Kisan Mitra urja Yojana registration
मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना लाभ लेने के लिए सर्वप्रथम पात्र कृषि उपभोक्ता को आवेदन पत्र प्रस्तुत करना होगा।
- सर्वप्रथम आपको नजदीकी विद्युत वितरण कार्यालय जाना होगा।
- उपरोक्त किसान मित्र योजना आवेदन प्रपत्र में मांगी गई जानकारी सही-सही भरनी है।
- आवेदन प्रपत्र के साथ आवश्यक दस्तावेज सलंग्न करें।
- इसके बाद पूर्णतः भरे हुए आवेदन पत्र व आवश्यक दस्तावेज को विद्युत वितरण कार्यालय में जमा करवाना होगा।
- आवेदन पत्र जमा करवाने के बाद विद्युत कार्यालय उपभोक्ता के पात्रता संबंधी जांच करने के पश्चात CM Kisan Mitra urja Yojana के तहत अनुदान के लिए कृषि उपभोक्ता को चयनित कर लिया जाएगा।
इस प्रकार इससे ब्लॉग पोस्ट में हमने मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना राजस्थान के लाभ, उद्देश्य, आवेदन व पात्रता संबंधित सभी महत्वपूर्ण तथ्यों पर विस्तृत जानकारी आपसे साझा की है। आशा है यह जानकारी आपके लिए उपयोगी व रुचिकर सिद्ध होगी। इस महत्वपूर्ण जानकारी को आप अपने आसपास के किसान भाइयों को शेयर करें ताकि वह भी राज्य सरकार द्वारा संचालित इस योजना का लाभ ले सकें। अगर आप हमसे मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना से संबंधित कोई प्रश्न सुझाव या शिकायत करना चाहते हैं तो टिप्पणी बॉक्स में टिप्पणी लिखें।
Highlights:
- मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना राजस्थान
- मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना की पात्रता
- मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना का उद्देश्य
- मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना रजिस्ट्रेशन
- Mukhymantri Kisan Mitra urja Yojana
Post a Comment