बीएड इंटर्नशिप फाइल नमूना PDF : विद्यालय स्टॉफ एवं कार्यक्रम के दौरान प्राप्त अनुभवों का विवरण
अक्सर बीएड के छात्रों को इंटर्नशिप डायरी बनने में दिक्कत आती है। बी. एड. प्रशिक्षु अध्यापकों को इस समस्या से निजात दिलवाने के लिए हमने एक बेहतरीन बीएड इंटर्नशिप प्रोजेक्ट फाइल नमूना (B.Ed internship project file sample) तैयार की है। जिसमें बीएड इंटर्नशिप प्रोजेक्ट फाइल के सभी 10 खंडों को सम्मिलित किया गया है जो बीएड प्रशिक्षु को अध्यापकों को अपने इंटर्नशिप प्रोजेक्ट फाइल बनाने में सहायक सिद्ध होगी। बीएड इंटर्नशिप फाइल नमूना PDF को डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित लिंक पर क्लिक करें।
Internship Project File Bed | इंटर्नशिप प्रोजेक्ट फाइल बीएड
इस ब्लॉग पोस्ट में हम बीएड इंटर्नशिप प्रोजेक्ट फाइल ( B.Ed internship project file ) के विषय "विद्यालय स्टॉफ एवं कार्यक्रम के दौरान प्राप्त अनुभवों का विवरण" पर विस्तृत जानकारी साझा करेंगे। इस जानकारी को पढ़कर आप अपनी इंटर्नशिप डायरी में विद्यालय स्टॉफ एवं कार्यक्रम के दौरान प्राप्त अनुभवों का विवरण को आसानी से तैयार कर सकते हैं। इसलिए इस पोस्ट को पूरा अवश्य पढ़ें।
बीएड इंटर्नशिप फाइल नमूना PDF : अनुभवों का विवरण
विद्यालय स्टॉफ एवं कार्यक्रम के दौरान प्राप्त अनुभवों का विवरण
- इन्टर्नशिप कार्यक्रम के तहत मुझे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, खारिया बास आवंटित हुआ। विद्यालय में पढ़ाने का मेरा यह पहला अनुभव था।
- इन्टर्नशिप कार्यक्रम के दौरान हमें एक आदर्श शिक्षक में पाए जाने वाले गुणों के बारे में पता चला और हमने उन्हें अर्जित किया।
- विद्यालय के प्रधानाचार्य व अन्य अध्यापकों से हमें प्रोत्साहन मिला ।
- विद्यालय के संस्था प्रधान श्री राजकुमार एक आदर्श व्यक्ति व अध्यापक है।
- विद्यालय सह-शिक्षकों से सिखने को मिला की किस प्रकार सब से सम्वावयपूर्वक व मिलजुल रहना चाहिए जिससे शैक्षणिक कार्यों पर सकारात्मक असर पड़ता है।
- विद्यालय के सह-अध्यापकों का व्यवहार मित्रवत और सम्मानजनक था। जिससे मुझे सीख मिली कि हमें सभी को अपने समान मानना चाहिए और सभी का सम्मान करना चाहिए।
- विद्यालय के समस्त शिक्षक एक जुट होकर रहते व कार्य करते है। मैंने उनसे संगठन व समन्वय की भावना को सीखा।
- अध्यापकों की शैक्षिक निपुणता के बारे में समय- 1- सारणी से पता चला कि सभी अध्यापकों को उनकी शैक्षणिक योग्यता व रूचि के अनुसार नियमित कालांशी का बंटवारा किया गया है ।
- विद्यालय स्टॉफ, जिस तरह से अपने सह-अध्यापक एवं मेरी मदद कि इससे हमने यह जाना कि हमें हमेशा अपने सहपाठी की सहायता करनी चाहिए।
- विद्यालय में नियमित रूप से कालांशो का बंटवारा किया जाता है।
- विद्यालय के सभी अध्यापकों का सह-अध्यापकों व विद्यार्थियों के साथ व्यवहार मित्रवत व प्रेरणादायक था जिससे हमें शिक्षा के साथ विद्यार्थियों से संवाद व कुशल व्यवहार की प्रेरणा मिली।
- सभी अध्यापक, प्रार्थना सभा के आयोजन के पश्चात अपनी-अपनी कक्षा में समय विभाग चक्र के अनुसार चले जाते हैं।
- विद्यालय कार्यालय में सर्वप्रथम प्रार्थना सभा का आयोजन होता है तथा मेरे अनुभव किया कि सभी अध्यापक प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों का साथ देते हैं।
इससे मैंने अनुभव किया कि किसी भी प्रकार के कार्यक्रम का प्रारंभ ईश्वरीय आराधना के साथ करना चाहिए।
- मैंने यह अनुभव किया कि बच्चों का शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य पूर्ण रूप से ठीक होना चाहिए।
- विद्यालय के कार्य दिवस में आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों से प्रतिदिन की घटनाओं की जानकारी विद्यालय समय समाप्त होने के पश्चात मिलती है।
Post a Comment